Dear future husbandकुछ बात करनी थी आपसेदिल के हालत कुछ ख़ास नहीं है
और तुम्हारे भी निशा आस पास नहीं हैपहले ये बताओ कहा हो कैसे हो
अल्लाह रहम-ए-करम बस सब अच्छे होंतुमसे दूर रहने पे बड़ी तड़पती हु मैं
तुम्हारे ख्वाबो में यूँ ही गुजरती हु मैंपर आजकल तो हद्दे पार कर दी हैं इस दिल ने
कहता है सब से बात कर सब से घुल मिल लेऔर वो शर्मा जी का बेटा भी बड़ा हो गया है
नये यौवन में बड़ा खूब जच रहा हैआजकल तो मुझे देख के शर्माने भी लगा है
मुझे इश्क़ के जाल में फ़साने को मेरे आगे पीछे चकर लगाने भी लगा हैतुम डरना मत तुम्हारी बीवी उसूलो की पक्की है
तुमसे है महोबत्त और तुमसे ही उसे दिल्लगी हैबस इतना बताओ और कितने दिन इस दिल को समझाऊ मै
तुम्हारे बिन कैसे जीऊ कैसे खुद को तशाली दिलाऊ मैतुम्हारा चेहरा भी नहीं देखा पर महोबत्त इतनी है
तुम्हारे नाम से सुबह तुम्हारे नाम से सांसे चलती हैअब तुम जरा इतना ही बतलादो अपना पता ही बतादो
मुझसे ज्यादा गोरे हो या जीते हो सादा बस यही जता दोचलो कोई ना जैसे भी हो इन धड़कनों पे राज करते हो
मेरे दिल की दुनिया में शाशन तानाशाह करते होडराना मत मुझे मैं तुमसे प्यार करती हु
तोड़ना मत दिल तुमपर बड़ा एतबार करती हुचलो अब दिल के हालत सामान्य हैं
तुम्हारे लिए ये दूरिया भी मान्य हैफ़िक्र ना करो तुम जब आना चाहो आ सकते हो
क्योंकि SuDhi के दिल में सिर्फ तुम ही तुम बस्ते होDear Future Husband
Your Biwi#lovequotes #loveforfuturehusband #futurehusband #futuretensions #monglovelife #husbandwife #sachapyar #SuDhiFollow my writings on @yourquoteapp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclubSuDhi#SuDhi
Leave a Reply